Agra News: युवती से दरिंदगी की कोशिश…5 हजार में चलने को कहा? आरोपी टीचर पुलिस की गिरफ्त में

उन्होंने उसे 5 हजार रुपये का लालच देकर साथ चलने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इस पर दोनों बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली।

Agra News: उत्तर प्रदेश के ताजनगरी आगरा से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई….क्योंकि हमारे देश में गुरु को पूजनीय माना जाता है…वहीं गुरु अब दरिंदा बन गया है….जी हां ठीक पढ़ा है आपने….दरअसल, आगरा में जहां एक युवती से दरिंदगी की कोशिश की गई…घटना उस वक्त हुई जब युवती एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी थी…

कार में सवार दो युवकों ने युवती को आवाज दी और चलने को कहा। बाद में उन्होंने उसे 5 हजार रुपये का लालच देकर साथ चलने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने मना कर दिया। इस पर दोनों बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली।

हालांकि, युवती ने बहादुरी से उनका सामना किया और बदमाशों को कड़ी बातें सुनाई। बता दें कि इस घटना का मुख्य आरोपी मथुरा के एक स्कूल का टीचर है…फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है….

इस मामले में मथुरा के एक स्कूल के शिक्षक, श्यामवीर सिंह, आरोपी के रूप में सामने आए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button