
SP leader Azam Khan First Reaction After Jail. करीब 23 महीने जेल में बिताने के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान को सीतापुर जेल से रिहा किया गया। रिहाई के बाद आजम खान अपने काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हुए। रास्ते में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अहम बातें साझा की।
आजम खान ने कहा मैंने किसी के साथ भी बुरा नहीं किया और दुश्मनों का भी बुरा नहीं किया। कोई भी मुझे बुरा नहीं कह सकता। जेल में किसी की बात नहीं हो पाती है। अखिलेश यादव से कोई बात नहीं हुई। पहले दवा कराएंगे, फिर आगे का प्लान बनाएंगे। मुझे फोन करने तक की इजाजत नहीं थी। पांच साल बाहर की दुनिया से अलग था।
बसपा ज्वाइन करने को लेकर बोले ‘वक्त बताएगा’
बसपा में शामिल होने की चर्चाओं पर आजम खान ने कहा इस पर अभी कुछ नहीं कह सकता। जो लोग अनुमान लगा रहे हैं, ये वही लोग बताएंगे। कई साल तो मैं कटऑफ रहा। किसी से कोई नाराजगी नहीं है। मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं नाराज हूं। बसपा के कार्यक्रम में जाने को लेकर—वक्त बताएगा। आजम खान ने यह भी कहा कि कोई बड़ा ऐलान होने पर वह जनता को बताएंगे। अखिलेश यादव के सवालों पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान
आजम खान की रिहाई पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि समाजवादियों के चेहरे पर खुशी है और अखिलेश यादव बहुत खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार आने पर ज्यादतियों की जांच होगी। आजम खान के बसपा में जाने की चर्चाओं को उन्होंने बीजेपी की अफवाह बताया और कहा कि बसपा और बीजेपी डूबते जहाज हैं। आजम खान के आने से सपा और मजबूत होगी इसलिए बीजेपी अफवाह फैला रही है।








