
Azam Khan Statement. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर एक बड़ा बयान दिया है। आजम खान ने अखिलेश को लेकर कहा, “वह बड़ी पार्टी के बड़े नेता हैं, मेरे जैसे छोटे आदमी के बारे में बात की, ये उनका बढ़प्पन है।” साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह कोई बिकाऊ नहीं हैं।
चरित्र पर जोर देते हुए आजम खान ने कहा, “हमारे पास एक चरित्र नाम की चीज है। लोग प्यार करें और इज़्ज़त करें, मैं कोई बिकाऊ नहीं हूँ।” उनका कहना था कि, “जहां तक मुकदमों का सवाल है, अगर इन मुकदमों में कोई दम होता तो मैं आज बाहर नहीं दिखता। छोटी अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुझे इंसाफ मिलने की उम्मीद है। एक दिन मैं बेदाग हो जाऊंगा।”
काफिले और चालान पर भी बोले आजम खान
सपा नेता ने काफिले में गाड़ियों के चालान पर भी बात की। उन्होंने कहा, “मैं कुछ नहीं कहूंगा, कहूंगा तो पता नहीं क्या-क्या सजा और मिलेगी। जो लोग मुझे देशभर में नहीं जानते थे, वे भी मुझे अब जानने लगे हैं।”
अखिलेश यादव से जेल में मिलने के सवाल पर क्या कहा?
जब मीडिया ने उनसे पूछा कि अखिलेश यादव उनसे कभी जेल में मिलने क्यों नहीं आए, तो आजम खान ने भावुक होकर कहा, “पांच साल से छोटी सी कोठरी में रहते-रहते सारे एहसास ही मर गए, किसी का इंतजार ही नहीं रहता।”
सपा के भविष्य को लेकर क्या कहा?
2027 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के सवाल पर आजम खान ने कहा, “मैं कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन मुलायम जी जितने अजीज थे, उतने ही अखिलेश भी हैं। मैं उनका भला चाहता हूं।” आखिर में, आजम खान ने अपनी भूमिका को लेकर कहा, “मैं कोई बड़ा आदमी नहीं हूँ, मैं बड़ा खादिम और बड़ा सेवक हूं।”








