‘निरहुआ-आम्रपाली’ की जोड़ी पर उठे सवाल, गुपचुप शादी की सच्चाई पर एक्टर का खुलासा!

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और आम्रपाली दुबे हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखकर अक्सर अफवाहें उड़ती हैं कि इनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तो यहां तक कहा गया कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है.

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और आम्रपाली दुबे हमेशा सुर्खियों में बने रहते है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखकर अक्सर अफवाहें उड़ती हैं कि इनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तो यहां तक कहा गया कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है. इस मामले में हाल ही में निरहुआ ने खुलकर अपनी बात रखी.

आपको बता दें कि निरहुआ ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि वे शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. आम्रपाली सिर्फ उनकी अच्छी दोस्त और बेहतरीन को-स्टार हैं. उन्होंने कहा कि दर्शक अक्सर रील और रियल लाइफ में फर्क नहीं कर पाते. जब वे पाखी के साथ फिल्में करते थे, तब भी लोग उन्हें उनकी “भौजी” कहने लगे थे और अब वही स्थिति आम्रपाली के साथ है.

आम्रपाली के साथ कामयाबी

2014 में आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और जल्द ही दर्शकों की पसंदीदा “ड्रीमगर्ल” बन गईं। निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी ने अब तक करीब 15 सुपरहिट फिल्में दी हैं। निरहुआ ने कहा कि उनके बीच केवल दोस्ती है और कुछ नहीं। ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी को इन अफवाहों से फर्क पड़ता है, तो निरहुआ ने बताया कि शुरुआत में असर जरूर होता था, लेकिन अब यह सब आम हो चुका है। 2003 से ही उनके नाम को हर हीरोइन के साथ जोड़ा गया है। धीरे-धीरे उनकी पत्नी भी इसे नजरअंदाज करने लगीं।

शादी की अफवाह पर जवाब

निरहुआ ने यह भी साफ कर दिया कि आम्रपाली से उनकी कोई शादी नहीं हुई है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आम्रपाली खूबसूरत और टैलेंटेड हैं, उन्हें भविष्य में अच्छा जीवनसाथी जरूर मिलेगा, लेकिन किसी शादीशुदा इंसान से शादी करने की उनकी कोई वजह नहीं है. इस तरह निरहुआ ने अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कहा कि उनके और आम्रपाली के बीच सिर्फ दोस्ती है और दर्शकों का प्यार ही उनकी जोड़ी की सबसे बड़ी सफलता है।

Related Articles

Back to top button