Prayagraj : ‘आंधी-बारिश से दुर्गा पूजा पंडाल का गेट गिरा’, बड़ा हादसा टला!

घटना के समय आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते सभी सुरक्षित स्थान पर चले गए, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।

Prayagraj : शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है। बीती रात अचानक आए चक्रवाती तूफान, तेज आंधी और बारिश ने शहर में तबाही मचाई। इसी दौरान समिया माई मंदिर के पास बने दुर्गा पूजा पंडाल का गेट गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की देर रात तेज हवाओं और बारिश के कारण पंडाल का मुख्य गेट भरभराकर गिर पड़ा। इससे पंडाल की संरचना को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन समय रहते सभी सुरक्षित स्थान पर चले गए, जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।

नवरात्र के पावन अवसर पर प्रयागराज समेत पूरे देश में भव्य पंडाल सजाए जा रहे हैं। शुक्रवार को मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है, जो मातृत्व और शक्ति का प्रतीक मानी जाती हैं। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु देवी की आराधना में जुटे हुए हैं। प्रयागराज में भी जगह-जगह विशाल पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है।

https://www.youtube.com/watch?v=neBJrZtASwY

Related Articles

Back to top button