Bareilly Violence News: मौलाना तौकीर रजा को जेल भेजा गया…24 नामजद, 2000 अज्ञात लोगों पर FIR

मौलाना तौकीर रजा को जेल भेजा गया है…बरेली हिंसा केस में तौकीर रजा पर FIR हुई है..तौकीर रजा समेत 8 लोगों की अरेस्टिंग हुई है

Bareilly Violence News: बरेली- बरेली में हुए बवाल के बाद से एक्शन जारी है…आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है….इस मामले में सीएम योगी ने बड़ा बयान देते हुए आरोपियों को चेतावनी दी थी…और अब इस मामले में मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार हुए है….

मौलाना तौकीर रजा को जेल भेजा गया है…बरेली हिंसा केस में तौकीर रजा पर FIR हुई है..तौकीर रजा समेत 8 लोगों की अरेस्टिंग हुई है… बता दें कि 24 नामजद, 2000 अज्ञात लोगों पर FIR हुई है. 39 उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में लिया…CM की सख्ती के बाद हरकत में पुलिस आई है…

प्रेम नगर थाने में एक, कोतवाली में 6 FIR है.. किला और कैंट थाने में 1-1 FIR लिखी गई.बारादरी थाने में भी मुकदमा लिखा गया.इस मामले में DM ने कहा है कि तौकीर रजा के साथ बैठक हुई थी…SSP ने भी बयान में कहा कि कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी…मौलाना तौकीर रजा ने हिंसा भड़काई थी…हिंसा वाली जगह से अवैध हथियार मिले..

Related Articles

Back to top button