
वाराणसी- उत्तर प्रदेश के कानपुर में I Love mohammed पोस्टर विवाद के बाद बरेली में हुए हिंसा और पुलिसिया कार्रवाई को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। I Love Mohammed पोस्टर के बाद जहां एक तरफ काशी के संतो ने I Love Mahadev का पोस्टर जारी किया। वहीं अब राजनीति रंग लेने लगा है। इन सबके बीच बरेली हिंसा और पुलिसिया कार्रवाई को लेकर प्रदेश में I Love योगी आदित्यनाथ और I Love बुलडोजर का पोस्टर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जारी किया। वहीं इसके जवाब में अब समाजवादी पार्टी भी पोस्टरवार में कूद पड़ी है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने I Love अखिलेश यादव के बाद अब I Love PDA एकता का पोस्टर जारी किया है।

बीजेपी के बुलडोजर का सपा ने PDA के पोस्टर से दिया जवाब…
वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर के जवाब में I Love PDA एकता का पोस्टर जारी किया है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जारी किया गया पोस्टर ने राजनीति गरमा दी है। समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सत्यप्रकाश सोनकर ने बताया कि मौजूदा समय में देश की एकता और अखंडता को तोड़ने की साजिश किया जा रहा है। हिन्दुस्तान सभी जाति धर्म का है और संविधान भी हमे यही सिखाता है, लेकिन आज जो उत्तर प्रदेश में बुलडोजर के नाम पर लोगो को डराया धमकाया जा रहा है।

लोकतंत्र में बोलने की आजादी है, लेकिन बुलडोजर को दिखाकर जबरदस्ती चुप करवाया जा रहा है। शिक्षा, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे से लोगों भटकाया जा रहा है, सरकार इन मुद्दों पर छोड़ धार्मिक मुद्दों को बढ़ावा दे रही है। इस लिए समाजवादी पार्टी ने I Love PDA एकता का पोस्टर जारी कर संदेश देने का काम किया है, कि समाजवादी पार्टी ही है जो पिछड़े, दलित और वंचित लोगों को उनको अपना अधिकारी दिलाएगी।

बीजेपी ने जारी किया था I Love बुलडोजर का पोस्टर, हिंसा के बाद कार्रवाई का किया समर्थन…
उत्तर प्रदेश में धार्मिक पोस्टर विवाद के बाद बरेली में हुए हिंसा करने वालो पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर की कार्रवाई की मांग की है। इसे लेकर प्रदेश में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने I Love योगी आदित्यनाथ के साथ I Love UPP के साथ I Love बुलडोजर का पोस्टर जारी किया। वही वाराणसी के अस्सी घाट पर हिंसा की धार्मिक शांति के लिए भी हनुमान चालीसा का पाठ कर पोस्टर के साथ मां गंगा की आरती में श्रद्धालु शामिल हुए।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल









