
हरदोई के सुरसा तिराहा पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को गम का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, एक परिवार बाइक पर क्षमता से अधिक लोग बैठाकर जा रहा था, तभी सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया। हादसे में पाँच लोगों की मौत हो गई, जिसमें बच्चों की भी जान चली गई।
पुलिस ने बताया कि जिगनियां निवासी संतराम अपनी पत्नी सुनीता, पुत्री गौरी, दो वर्षीय नातिन (मोहिनी की पुत्री) और साढ़ू राजेश के पांच वर्षीय पुत्र बासू के साथ बाइक पर जा रहे थे। यह सभी नाती के मुंडन समारोह से लौट रहे थे।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, मुंडन समारोह हरदोई में हुआ था और परिवार ट्रैक्टर-ट्राली से वहां गया था। लौटते समय संतराम बाइक रोककर खड़ा था, तभी सामने से आ रही पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में सभी मौके पर ही मृत पाए गए।
परिवार में इस हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।








