Russia Ukraine War- अब तक 11,000 भारतीयों की यूक्रेन से सुरक्षित वापसी, केन्द्र सरकार ने दी जानकारी

रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज दसवां दिन है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमलावर है. इस बीच ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक केंद्र सरकार करीब 11,000 भारतीयों की सुरक्षित वापसी करा चुकी है. एयर एशिया की उड़ान से दिल्ली पहुंचने वाले 170 नागरिकों का स्वागत करने पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने इसकी जानकारी दी. ट्वीट करते हुए उन्‍होंने ल‍िखा, कि यूक्रेन से अब तक 11,000 भारतीयों को निकाला गया है. नई दिल्ली हवाई अड्डे पर 170 भारतीयों के एक समूह को एयर एशिया इंडिया के माध्यम से निकाले जाने पर खुशी हुई.’

भारतीय वायुसेना ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत पिछले 24 घंटों में तीन IAF C-17 विमान पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाकिया के हवाई क्षेत्रों से निकाले गए 629 भारतीय नागरिकों के साथ हिंडन एयरबेस पर लौट आए. साथ ही इन विमानों ने 16.5 टन राहत सामग्री पीड़ित मुल्क तक पहुंचाई.


शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने एक बयान जारी किया और बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 48 उड़ानें भारत पहुंचीं हैं, जिनमें से 18 उड़ानें पिछले 24 घंटों में पहुंचीं हैं. इन 18 उड़ानों से लौटने वाले भारतीयों की कुल संख्या लगभग 4000 है. भारत यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसियों जैसे रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और पोलैंड से विशेष उड़ानों के जरिए अपने नागरिकों को निकाल रहा है.
बता दें कि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र युद्ध के कारण बंद है.

Related Articles

Back to top button