लखनऊ: छात्रा ने कोचिंग और कंपनी पर लगाया गंभीर आरोप, लोन रिकवरी एजेंसी पर की शिकायत

लखनऊ के मडियांव में एक छात्रा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी के लिए जॉइन की गई कोचिंग और संबंधित कंपनी पर गंभीर ...

लखनऊ के मडियांव में एक छात्रा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी के लिए जॉइन की गई कोचिंग और संबंधित कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का दावा है कि उसने कोचिंग फीस के लिए लोन लिया था, लेकिन इसके बाद लोन रिकवरी एजेंसी के एजेंट आपत्तिजनक बातें और धमकी भरे फोन कर रहे हैं।

पीड़िता ने बताया कि 21 सितंबर को सुबह 4:20 बजे एजेंट ने फोन करके लोन माफ कराने को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। जब छात्रा ने विरोध किया, तो एजेंट ने गाली-गलौज भी की। इसके अलावा, आरोपी ने पीड़िता की चाची को भी गंदी और धमकी भरे संदेश भेजे। इन घटनाओं के चलते छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई और हालत बिगड़ने पर कई दिनों तक उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहना पड़ा।

मडियांव थाना के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पीड़िता ने कंपनी के मालिक और रिकवरी एजेंसी व उसके एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button