
लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात कर्मचारी रवींद्र शुक्ला पर दशहरे की रात जानलेवा हमला हुआ। घटना 2 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में घटी। रवींद्र शुक्ला अपनी कार से बेटी के साथ घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (UP 53 BC 2298) उनकी कार को टकराते हुए निकल गई। रवींद्र शुक्ला ने कार को रोककर चालक से पूछताछ की, लेकिन आरोपी ने कहा, “आगे चलकर हिसाब कर लेंगे।” इसके बाद शुक्ला ने कार का पीछा करते हुए कौशलपुरी और खरगापुर इलाके तक पहुंच गए। वहां आरोपी ने शुक्ला से विवाद करना शुरू किया और गाली-गलौज करने लगा।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी और उसके दो बेटे ने रवींद्र शुक्ला से मारपीट की। थोड़ी देर बाद आरोपी घर से लोहे की रॉड लेकर आया और शुक्ला के सिर पर हमला कर दिया, जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। शुक्ला की बेटी भी हमले के समय वहां मौजूद थी और आरोपी व उसके बेटों द्वारा धक्का-मुक्की और अभद्रता का सामना करना पड़ा।
हमले के बाद स्थानीय लोगों ने रवींद्र शुक्ला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने गोमतीनगर विस्तार थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक हमले में शामिल आरोपी लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा और पुलिस कर्मियों की छवि पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।









