Kajol Viral Video: काजोल का हाथ पकड़कर ऊपर खींचा, भीड़ के बीच अश्लील हरकत!, क्या हुआ काजोल के साथ? अब वीडियो वायरल

इस वीडियो में काजोल सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं, तभी एक शख्स ऊपर की ओर बढ़ते हुए उनका हाथ पकड़ता दिखाई देता है।

Kajol Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपने अपियरसन्स को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है….कभी वो किसी इवेंट में दिख जाती है…तो कभी पूजा करते हुए दिखाई देती है….

बता दें कि काजोल ने इस साल भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाया। विजय दशमी के मौके पर वह दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं। काजोल व्हाइट साड़ी और माथे पर बिंदी के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। इसी दौरान पंडाल से उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में काजोल सीढ़ियों से नीचे उतर रही थीं, तभी एक शख्स ऊपर की ओर बढ़ते हुए उनका हाथ पकड़ता दिखाई देता है। वीडियो में यह शख्स उनका ब्रेस्ट भी छूता नजर आता है। इस अप्रत्याशित हरकत पर काजोल हैरान और गुस्से से घूरती हुई दिखाई दीं।

जानकारी के लिए बता दें कि सिंदूर खेला के बाद काजोल का हाथ पकड़कर ऊपर खींचा गया था… दरअसल भीड़ के बीच सीढ़ियों से नीचे उतरते समय अचानक एक शख्स (जो उनका बॉडीगार्ड बताया जा रहा है) ने काजोल का हाथ पकड़कर उन्हें ऊपर की ओर खींच लिया।

सूत्रों के अनुसार, भीड़ के बीच अचानक हुई इस घटना से काजोल झिझक गईं और वहां मौजूद लोग भी चौंक उठे। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सुरक्षा व्यवस्था की चूक बता रहे हैं, तो कुछ इसे पूरी तरह गलत हरकत बता रहे है….

हालांकि काजोल ने पूजा-अर्चना पूरे जोश और श्रद्धा के साथ की, लेकिन इस घटना ने माहौल में थोड़ा बदलाव जरुर ला दिया…

इसके बाद में जो ओरिजनल वीडियो सामने आया उसमें काजोल बाद में सिढ़ी से पूरी जाती है और उस शख्स के साथ फोटो भी खींचवाती है…..खैर ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है….

Related Articles

Back to top button