TERE ISHK MEIN TEASER: एक्शन और प्यार के जुनून को दिखाती हैं ‘तेरे इश्क में’, अब टीजर हुआ रिलीज

दोनों की केमिस्ट्री पर फिल्म प्रेमियों की नजरें टिकी हैं। मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का टीजर जारी किया, जो रोमांस और भावनाओं से भरपूर है।

TERE ISHK MEIN TEASER: साउथ सुपरस्टार धनुष की कई फिल्में आपने देखी होगी…जिनमें वो एक्शन सीन करते हुए दिखाई देते है…एक्शन के साथ-साथ आपने धनुष को और भी जौनर की फिल्में करते हुए देखा होगा…पर इस बार वो एक नई फिल्म में अलग तेवर दिखाते हुए नजर आ रहे है…

दरअसल, फिल्ममेकर आनंद एल राय अपनी नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के साथ फिर से दर्शकों के सामने आने वाले हैं। इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिका में हैं, और दोनों की केमिस्ट्री पर फिल्म प्रेमियों की नजरें टिकी हैं। मेकर्स ने बुधवार को फिल्म का टीजर जारी किया, जो रोमांस और भावनाओं से भरपूर है।

फिल्म एक प्रेम कहानी है, जिसमें धनुष ‘शंकर’ के किरदार में वायुसेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। कृति सेनन ‘मुक्ति’ के किरदार में हैं। टीजर की शुरुआत शादी के माहौल से होती है, जहां कृति की हल्दी रस्म चल रही होती है और सभी लोग नाच-गाने में व्यस्त होते हैं। इसी बीच धनुष घायल अवस्था में चलते हुए सामने आते हैं, जिसे देखकर कृति हैरान रह जाती हैं।

फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है, जबकि आनंद एल राय निर्देशन कर रहे हैं। म्यूजिकल एलिमेंट्स में गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं और फिल्म का टाइटल ट्रैक अरिजीत सिंह ने गाया है। टीजर में धनुष का डायलॉग – “शंकर करे तेरे बेटा हो, तुझे पता चले कि इश्क में जो मर जाते हैं, वो भी किसी के बेटे होते हैं” – दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है।

Related Articles

Back to top button