प्रतापगढ़ में हो गया बड़ा कांड, पुलिस वाले पर ही घोषित हो गया ईनाम

दरअसल, तीन महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जयचंद्र भारती एक हिस्ट्रीशीटर से मुलाकात करते नजर आए थे।

प्रतापगढ़- क्या आपने कभी सुना है कि किसी पुलिस वाले पर ही ईनाम घोषित कर दिया गया हो…पर ऐसा हुआ है…एक पुलिस वाले पर ईनाम घोषित कर दिया गया है… जी हां ये खबर है उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से…

बता दें कि पूर्व नगर कोतवाल जयचंद्र भारती पर पुलिस विभाग ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। यह इनाम पुलिस IG अजय कुमार मिश्रा द्वारा जारी किया गया है। दरअसल, तीन महीने पुराना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जयचंद्र भारती एक हिस्ट्रीशीटर से मुलाकात करते नजर आए थे।

वीडियो में दिख रहा था कि जयचंद्र भारती ने अपराधी से एक पैकेट लिया था, जिसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कोतवाल को सस्पेंड कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले की जांच चल रही है और वीडियो के वास्तविकता की पुष्टि होने के बाद जयचंद्र भारती पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। IG अजय कुमार मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button