Bareilly violence: तौकीर रजा के 7 करीबियों पर इनाम घोषित

इनामी अपराधियों में तीन हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। इनाम की घोषणा के बाद पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज कर दिया है।

बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में अब पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। तौकीर रजा के सात करीबियों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इनामी अपराधियों में तीन हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं। इनाम की घोषणा के बाद पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज कर दिया है।

इनामी अपराधियों में प्रमुख नाम बारादरी से वांछित साजिद सकलैनी, प्रेमनगर से अल्तमश, किला से अफजाल, हिस्ट्रीशीटर नायाब उर्फ निम्मा, बबलू, नदीम और अदनान के हैं। पुलिस अब इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है। इस हिंसा के मामले में कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें इन अपराधियों की संलिप्तता नजर आ रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनामी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शीघ्र की जाएगी और किसी भी कीमत पर उन्हें नहीं बख्शा जाएगा।

Related Articles

Back to top button