Lucknow: मायावती का कांशीराम की पुण्यतिथि पर शक्ति प्रदर्शन, भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

मायावती ने लखनऊ में कांशीराम पुण्यतिथि पर रैली के दौरान बीजेपी, सपा और कांग्रेस को जातिवादी बताया, आरक्षण और मुस्लिम-पिछड़े समाज के विकास पर बात की।

लखनऊ, 08 अक्टूबर 2025: आज कांशीराम पुण्यतिथि के अवसर पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर सियासी शक्ति प्रदर्शन किया। मायावती ने रैली में कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी और पार्टी की स्थिति स्पष्ट की।

मुख्य बिंदु-

  • मायावती ने कहा, “आज की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़े।”
  • बीजेपी सरकार का धन्यवाद किया, “रैली स्थल की मरम्मत कराई।”
  • सपा, बीजेपी और कांग्रेस को बताया जातिवादी पार्टी।
  • CBI के फर्जी मामलों और जंजाल की ओर इशारा करते हुए कहा, “CBI जंजाल में फंसाने की साजिश हुई, फर्जी केस कराए गए।”
  • आरक्षण पर जोर देते हुए कहा, “आरक्षण का पूरा लाभ अब तक नहीं मिला, प्रमोशन में आरक्षण लागू करना जरूरी।”
  • मुस्लिम और पिछड़े समाज के विकास पर चिंता जताई, “विकास अधूरा, कानून व्यवस्था बदहाल।”
  • गठबंधन पर साफ कहा, “BSP किसी से नहीं करेगी गठबंधन, अकेले बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार।”
  • आकाश आनंद पर भरोसा जताया, “मेरे मार्गदर्शन में मेहनत कर रहे हैं।”

रैली में पूरे प्रदेश से हजारों समर्थक शामिल हुए और मायावती ने पार्टी की ताकत और राजनीतिक रणनीति का जोरदार प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button