
एटा के रिहायसी इलाके में बाघ देखा गया जिसके बाद लोगों में दहशत का महल है. बाघ एक घर के टिन शेड पर आराम फरमाते नज़र आया, जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. घटना देहात कोतवाली के नगला संभल की है.
हालाँकि गनीमत इस बात की रही अभी तक बाघ ने किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुँच कर पुलिस द्वारा इसकी जानकारी वनविभाग तक पहुंचाई गयी है. वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुँच कर बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहें हैं.
वहीं मेरठ से भी एक खबर सामने आयी कि वहा सड़क पर एक तेंदुए को टहलते देखा गया है. तेंदुआ रात को सड़क पर टहलते हुए नज़र आया था जिसको देखने के बाद इलाके के लोग भय में आ गए और इसकी सूचना वनविभाग को दी गई.









