मंदिर विवाद पर भावुक हुईं सपा सांसद इकरा हसन,बोलीं- पूरे समाज की महिलाओं का अपमान

सांसद ने कहा कि हर धर्म की आस्था का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए और किसी भी आस्था स्थल को खंडित करना निंदनीय है।

सहारनपुर- सहारनपुर में मंदिर विवाद पर सपा सांसद इकरा हसन भावुक हुईं है….सपा सांसद इकरा हसन ने मंदिर तोड़े जाने की घटना और उस पर की गई अभद्र टिप्पणियों को लेकर भावुक होते हुए कहा कि उन्हें “मुल्ली” और “आतंकवादी” कहा गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह अपमान केवल उनका नहीं बल्कि पूरे समाज की महिलाओं का है।

समाज को तोड़ने वालों को नहीं छोड़ेंगे

इकरा हसन ने स्पष्ट किया कि जो भी दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वालों को कभी नहीं छोड़ा जाएगा।

आस्था का सम्मान जरूरी

सांसद ने कहा कि हर धर्म की आस्था का पूरा सम्मान किया जाना चाहिए और किसी भी आस्था स्थल को खंडित करना निंदनीय है।

समाज की बेटियों और बहनों के लिए संदेश

इकरा हसन ने कहा कि उन्हें हर समाज ने बेटी और बहन मानकर वोट दिया, इसलिए उन्हें गाली देना पूरे समाज को गाली देने जैसा है।

Related Articles

Back to top button