रत्नाकर कुमार की ‘जया’ ने 10वें सबरंग फिल्म अवार्ड में मचाई धूम, जीते 4 प्रमुख पुरस्कार!

Sabrang Film Awards : 10वें सबरंग फिल्म पुरस्कार समारोह 2025 में फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘जया’ ने चार प्रमुख पुरस्कार जीतकर धमाल मचा दिया। इस फिल्म की अभिनेत्री माही श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (Best Actress) का अवार्ड मिला। वहीं, फिल्म ‘जया’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म (Best Film), निर्माता रत्नाकर कुमार को सर्वश्रेष्ठ निर्माता (Best Producer) और अभिनेता दयाशंकर पांडे को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (Best Supporting Role – Male) के पुरस्कार से नवाजा गया।

इस बार सबरंग फिल्म अवार्ड में बस एक ही रंग दिखाई दिया—‘जया’ का। यह फिल्म नारी सशक्तिकरण पर आधारित सामाजिक संदेश लेकर आई है और देश-विदेश में पुरस्कार जीतकर भोजपुरी सिनेमा का मान बढ़ा रही है।

फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि फिल्म ‘जया’ इन सभी अवार्ड्स की हकदार थी, क्योंकि इसकी कहानी, मेकिंग और कॉन्सेप्ट दोनों ही लाजवाब हैं।

बता दें कि पिछले 10 वर्षों से मुंबई में आयोजित हो रहे सबरंग फिल्म अवार्ड्स भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड्स में से एक हैं। हर साल इस समारोह में पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री बढ़-चढ़कर भाग लेती है और सभी सितारे अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

इस वर्ष भी समारोह में भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार और सांसद मनोज तिवारी मुख्य अतिथि रहे। साथ ही जुबली स्टार और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, सुपरस्टार अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, अभिनेत्री माही श्रीवास्तव, सुपरस्टार यश कुमार मिश्रा, मनोज सिंह टाइगर और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार सहित कई नामचीन हस्तियां उपस्थित रहीं। फिल्म ‘जया’ की सफलता ने न केवल अवार्ड समारोह की रौनक बढ़ाई, बल्कि भोजपुरी सिनेमा को गर्व से ऊँचा स्थान दिलाया।

Related Articles

Back to top button