अर्जुन बिजलानी बने ‘राइज एंड फॉल’ सीजन 1 के विजेता, फिनाले में आरुष भोला को दी मात

जबकि अरबाज पटेल सेकेंड रनर अप रहे। इसके अलावा, ट्रॉफी के लिए धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित और आकृति नेगी भी मुकाबले में शामिल थे।

टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का खिताब जीत लिया है। फिनाले एपिसोड में होस्ट अशनीर ग्रोवर ने उन्हें विजेता घोषित किया। अर्जुन की ट्रॉफी लेते हुए तस्वीरें और जीत के मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिनाले में अर्जुन और आरुष भोला के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अर्जुन ने आरुष को हराकर शो का खिताब अपने नाम किया। आरुष भोला फर्स्ट रनर अप रहे, जबकि अरबाज पटेल सेकेंड रनर अप रहे। इसके अलावा, ट्रॉफी के लिए धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित और आकृति नेगी भी मुकाबले में शामिल थे। विजेता का चयन इंटरनल वोटिंग के आधार पर किया गया, जिसमें अर्जुन को सबसे ज्यादा वोट मिले।

अर्जुन बिजलानी ने अपनी जीत का श्रेय अपनी पत्नी नेहा स्वामी को दिया और कहा, “मेरी जीत का असली क्रेडिट मेरी बीवी को जाता है। असल में मैं घर जाकर अपने बेटे को गले लगाना और आराम करना चाहता हूं।”

इनाम और सोशल मीडिया प्रतिक्रिया
‘राइज एंड फॉल’ सीजन 1 के विजेता के रूप में अर्जुन को लगभग 30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला। अर्जुन 28,10,000 रुपये जीतकर घर लौटे। सोशल मीडिया पर उनके फिनाले और जीत के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, और फैंस ने उन्हें जीत पर बधाई दी। फैंस का कहना है कि अर्जुन इस जीत के हकदार थे।

Related Articles

Back to top button