संघ के प्रचारकों की बदौलत मिली देश सेवा का अवसर, संघ के समर्पण पर की बात : Rajnath Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में संघ के प्रचारकों की अहम भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जो अवसर उन्हें आज अपने कद और देश सेवा का मिला, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारकों की बदौलत ही संभव हो पाया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में संघ के प्रचारकों की अहम भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जो अवसर उन्हें आज अपने कद और देश सेवा का मिला, वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारकों की बदौलत ही संभव हो पाया।

राजनाथ सिंह ने विशेष रूप से गजेंद्र दत्त नैथानी का नाम लिया, जिनके साथ उनके जीवन के कई महत्वपूर्ण क्षण जुड़े थे। उन्होंने बताया, “जब मैं 26 साल की उम्र में विधायक बना था, तो मुझे आवास मिल गया था। लेकिन बाद में मुझे किसी आवास की आवश्यकता नहीं थी, और मैं सामान्यतः कार्यालय में रहता था। इस दौरान मुझे नैथानी जी का स्नेह मिलता था।”

उन्होंने यह भी कहा कि लखनऊ में रहने की उनकी इच्छा हमेशा गजेंद्र दत्त नैथानी के साथ जुड़ी रही थी। “आजीवन अविवाहित रहकर पूरी जिंदगी राष्ट्र के लिए समर्पित करना, यह बड़े मन के व्यक्ति की बात होती है।” राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि जीवन में परमानंद की प्राप्ति बहुत आवश्यक है। “जिसका जितना बड़ा मन होता है, उसे उतनी ही सुख की प्राप्ति होती है।”

नैथानी की वचनबद्धता और समर्पण का उल्लेख करते हुए, उन्होंने बताया कि वे हमेशा यह सुनिश्चित करते थे कि कार्यालय का पैसा बर्बाद न हो। “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर दी।” कार्यक्रम के अंत में राजनाथ सिंह ने कहा, “पूरे विश्व को हमारा परिवार माना गया है, और यह संदेश दुनिया में भारत से गया है।”

Related Articles

Back to top button