Thamma Movie Review: आयुष्मान खुराना बने वैम्पायर, दिवाली पर रिलीज हुई ‘थामा’ ने मचाया धमाल, फैंस बोले- फुल ऑन एंटरटेनर

थामा’ में आयुष्मान खुराना वैम्पायर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन ‘मुंज्या’ फेम डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने किया है

Thamma Movie Review: दिवाली के मौके पर अभिनेता आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ आज 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह मूवी मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इससे पहले ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘भेड़िया’, ‘रूही’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई थीं।

‘थामा’ में आयुष्मान खुराना वैम्पायर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन ‘मुंज्या’ फेम डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने किया है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई कर ली थी और अब थिएटर्स में इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर फिल्म के रिव्यूज आने शुरू हो गए हैं। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों का कहना है कि ‘थामा’ फुल ऑन एंटरटेनर है। लोगों ने बताया कि फिल्म का सेकेंड हाफ रोमांचक और ट्विस्ट से भरा हुआ है, जो दर्शकों को सीट से बांधे रखता है।

फिल्म में वरुण धवन की ‘भेड़िया’ के रूप में एंट्री दर्शकों के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हुई है। उनके एक्शन सीन और कैमियो ने थिएटर में बैठे फैंस के होश उड़ा दिए हैं।

Related Articles

Back to top button