उत्तर प्रदेश सरकार ने दो IAS अधिकारियों का तबादला, अर्चना अग्रवाल को मिली नई तैनाती

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो अधिकारियों का तबादला किया है। इस आदेश के तहत प्रतीक्षारत...

उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो अधिकारियों का तबादला किया है। इस आदेश के तहत प्रतीक्षारत IAS अधिकारी अर्चना अग्रवाल को तैनाती मिल गई है। उन्हें अब अपर मुख्य सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन और अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, अमित गुप्ता, जो पहले प्रमुख सचिव, स्टाम्प और पंजीयन तथा परिवहन विभाग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष थे, उन्हें अब प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। हालांकि, अमित गुप्ता अब भी प्रमुख सचिव, स्टाम्प और पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर यथावत बने रहेंगे।

इस बदलाव के बाद, अर्चना अग्रवाल को एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखा जाएगा, जबकि अमित गुप्ता की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।

Related Articles

Back to top button