अभिनेता श्रेयस तलपड़े समेत 22 लोगों पर ठगी का मामला, अब हो गया केस दर्ज

ठगों ने 500 से ज्यादा लोगों से पैसे लेकर उन्हें पांच साल में उनकी रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। लेकिन एक साल से निवेशकों को उनकी रकम वापस नहीं मिली है।

बागपत में अभिनेता श्रेयस तलपड़े और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता आलोक नाथ समेत 22 लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने सोसाइटी के माध्यम से निवेशकों से पांच करोड़ रुपये की ठगी की है।

500 से ज्यादा लोगों से ठगी, दोगुनी रकम का झांसा
मिली जानकारी के अनुसार, ठगों ने 500 से ज्यादा लोगों से पैसे लेकर उन्हें पांच साल में उनकी रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। लेकिन एक साल से निवेशकों को उनकी रकम वापस नहीं मिली है।

ब्रांड एंबेसडर श्रेयस तलपड़े पर केस
श्रेयस तलपड़े को थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद निवेशकों को यह विश्वास दिलाया गया था कि उनके पैसे सुरक्षित हैं। जब रकम नहीं मिली, तो एजेंटों ने मामला दर्ज करवा दिया और अब अभिनेता पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button