
सुल्तानपुर में एक चिकित्साधिकारी को महिला स्टाफ नर्स से आपत्तिजनक और अश्लील मांग करने की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पीड़ित नर्स की तहरीर पर डॉ. अनिल कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
आरोपी डॉक्टर ने नर्स को ब्लैकमेल करते हुए उसकी ट्रांसफर करने की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप के बाद डॉक्टर की करतूतों का पर्दाफाश हुआ।
सीएमओ ने मामले की जांच करवाई, जिसके बाद चिकित्साधिकारी की पोल खुल गई। लंभी थानाध्यक्ष ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है।
डॉ. अनिल कुमार लंभी सीएचसी पर तैनात थे, जहां उन्होंने महिला स्टाफ से अश्लील डिमांड की थी।









