
वाराणसी- उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थिति लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वाराणसी से मुम्बई जा रही अकासा एयरलाइन की विमान का अचानक से एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश किया। यात्री की हरकत से क्रू मेंमबर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में क्रू मेंबर ने इसकी जानकारी विमान के पायलट को दी और पायलट ने ATC से संपर्क कर विमान को रोक दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह वाक्या उस समय हुआ जब एयरपोर्ट के एप्रन से निकल विमान उड़ान भरने के लिए रनवे की ओर जा रहा था। यात्री को सुरक्षा के जवानों ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया और फूलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने यात्री पर विधिक कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यात्री की करतूत से एक घंटे यात्री हुए परेशान, विमान की ली गई तलाशी
वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान के अंदर अचानक यात्री द्वारा इमरजेंसी गेट खोले जाने को कोशिश करने की वजह से क्रू मेंबर और सुरक्षा के जवानों ने विमान को सुरक्षित एप्रेन के लेकर सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतरा और विमान की तलाशी ली। करीब आधे घंटे तक विमान की तलाशी के बाद सब कुछ ठीक होने पर अपने तय समय से करीब एक घंटे की देरी से विमान ने दोबारा टेक ऑफ किया। मिली जानकारी के अनुसार अकासा एयरलाइन की विमान QP – 1498 अपने तय समय से सोमवार की शाम 6:45 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरने के लिए शाम 6:20 बजे एप्रन से रनवे की ओर बढ़ी थी। उसी समय यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश किया था। सभी सुरक्षा जांच के बाद विमान को दोबारा करीब शाम 7:45 बजे उड़ान भरने की परमिशन दिया गया।

अकासा एयरलाइन ने यात्रियों से जताया खेद, आरोपी यात्री पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
अकासा एयरलाइन ने यात्री की करतूत की वजह से अन्य यात्रियों को हुई परेशानी को लेकर खेद प्रगट किया है। वही वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने जौनपुर के रहने वाले आरोपी यात्री सुजीत कुमार पर BNS 125 के तहत कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि इससे पहले भी एक बार बैंगलोर से वाराणसी आए यात्री ने एक विमान में पायलट का गेट खोलने की कोशिश की थी। जांच में पता चला कि यात्री वाशरूम समझकर गलती से विमान के पायलट का दरवाजा खोलने लगा था।
रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल









