कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में आस्था की डुबकी, देवता मनाएंगे दीपावली

वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सुबह से ही लाखों को संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर देवताओं का ध्यान और दान करने में जुट गए। कार्तिक पूर्णिमा पर मां गंगा में स्थान के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने दीप दान किया। वहीं बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार में श्रद्धालु खड़े हुए है। भारी भीड़ और श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए है। काशी के सभी गंगा घाट पर पुलिस के जवानों के साथ महिला पुलिस, जलपुलिस और एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। वहीं लगातार पुलिस की टीम ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी में जुटी हुई है।

देवदीपावली पर महाकुंभ जैसी तस्वीर, आस्था में डूबे श्रद्धालुओं का लगा जमावड़ा

काशी में कार्तिक पूर्णिमा के दिन शाम होते ही देव दीपावली की अद्भुत और अलौकिक छटा देखने को मिलती है। जिसे देखने के लिए काशी में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु व पर्यटक लाखों की संख्या में काशी पहुंचे है। काशी के विभिन्न घाटों पर होने वाली मां गंगा को नित्य संध्या की आरती आज के दिन भव्य रूप में होगी। वहीं उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से गंगा की रेत पर होने वाले क्रैकर शो के साथ ललिता और चेतगंज घाट पर लेजर शो का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा।

25 लाख दीपो से रोशन होगी काशी नगरी, गंगा घाट पर अद्भुत होगा नजारा

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से करीब 10 लाख दीयों से गंगा घाट को सजाया जा रहा है, जबकि करीब 15 लाख दीयों को काशी की विभिन्न समितियां और स्थानीय लोगों के द्वारा लगाए जाने की तैयारी है। करीब 25 लाख दीयों से कार्तिक पूर्णिमा की शाम काशी के सभी गंगा घाट, मठ, मंदिर और कुंड जगमग होंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है और सभी को अब शाम होने का इंतजार है। इस बार मां गंगा की आरती को भी ऑपरेशन सिंदूर और महिला भारतीय क्रिकेट टीम को समर्पित किया जा रहा है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button