2017 के पहले माफिया ने DGP आवास के सामने कोठी बनाई, अब प्रदेश माफियामुक्त है : सीएम योगी

राजधानी लखनऊ के डालीबाग स्थित जियामऊ के एकता वन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजना के तहत बने फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंपें और उन्हें उनके नए घरों की बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि 2017 से पहले माफिया गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जा करते थे, और समाज के कमजोर वर्ग को अपने अधिकार से वंचित रखते थे। लेकिन अब उत्तर प्रदेश माफियाओं से मुक्त हो चुका है और प्रदेश में अब गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि माफियाओं द्वारा कब्जा की गई जमीनों पर गरीबों के लिए आवासीय योजनाएं बनाई जाएंगी। प्रदेश का विकास अब माफियाओं के बिना हो रहा है, जिससे समाज में हर वर्ग की उन्नति हो रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। शिखा अग्रवाल, एक लाभार्थी, जो प्रयागराज से लखनऊ आई हैं, ने खुशी जताई और बताया कि वह लखनऊ में 12 साल से रह रही थीं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपना घर नहीं बना पाईं। मुख्यमंत्री की सहायता से उनका सपना पूरा हुआ और अब वह अपने माता-पिता के साथ इस नए घर में रह सकेंगी। इस कार्यक्रम से यह संदेश दिया गया कि प्रदेश में अब हर वर्ग के लिए सरकारी योजनाओं के माध्यम से घर उपलब्ध कराए जाएंगे, और माफियाओं का जमानों पर कब्जा समाप्त होगा।

Related Articles

Back to top button