बिहार के वजीरगंज में गरजे सीएम योगी, आरजेडी और कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप!

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार तेज हो गया है। एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने जनसभाओं का सिलसिला भी तेज कर दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार तेज हो गया है। एनडीए और महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने जनसभाओं का सिलसिला भी तेज कर दिया है। इसी कड़ी में, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार के वजीरगंज विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर तीखे हमले किए।

विपक्ष पर सीएम योगी का हमला
सीएम योगी ने जनसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं ने बिहार की जनता को धोखा दिया और नौजवानों का रोजगार छीन लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकारों में बिहार में सब कुछ चौपठ था, जहां किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे। योगी ने कहा, यह लोग आपको जाति के नाम पर लड़ाते हैं, लेकिन असल में यह वही लोग हैं जिन्होंने बिहार को लूटा। आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर राज्य की जनता के विकास के पैसों से अपना विकास किया हैं ।

यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर बयान
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में माफियाओं और अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर कार्रवाई जारी है। उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं की खाली पड़ी जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बनवाए गए हैं और उन्हें चाबी दी गई है।

कार्तिक पर्णिमा की दी बधाई
जनसभा में सीएम योगी ने कार्तिक पर्णिमा के मौके पर उपस्थित लोगों को बधाई दी और सनातन धर्म की परंपराओं का हवाला देते हुए कहा कि यह अवसर हमारी पवित्र धरा को नमन करने का है।

Related Articles

Back to top button