झांसी में क्रिकेट खेलते-खेलते LIC अफसर की मौत,परिवार में मचा कोहराम

झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वर इलाके के GIC ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते वक्त LIC अफसर रविंद्र कुमार अहिरवार की मौत हो गई। 30 वर्षीय रविंद्र अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, जब बॉलिंग के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। पानी पीने के बाद उन्हें उल्टियां आईं और वह मैदान पर गिर पड़े।

साथी खिलाड़ियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविंद्र दो साल पहले LIC में विकास अधिकारी बने थे और खेलकूद के शौकीन थे। छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने आए थे।

परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले उनका पूरा बॉडी चेकअप हुआ था और सब कुछ नॉर्मल था। परिवार और दोस्तों को यकीन नहीं हो रहा कि पूरी तरह स्वस्थ रविंद्र की अचानक मौत कैसे हो गई। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button