
Bihar Vidhan Sabha Election: बिहार में पहले चरण का मतदान कल से शुरू है। कल बिहार के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाला जाएगा। इन जिलों का नाम है-मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर। पहले चरण में 1 हजार 314 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। कल 115 विधानसभाओं के कुल 45341 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। जिसका समय सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक है। इसके अलावा एक अन्य विधानसभा क्षेत्र जिसमें 2135 मतदान केंद्र हैं उसमें सुबह सात बजे से पांच बजे तक ही वोटिंग होगी।
पहले चरण में मंत्री भी
पहले चरण के मतदान में बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी दोनों की किस्मत का फैसला होने वाला है। विजय सिन्हा तो लगातार चौथी बार अपनी लखीसराय सीट से लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी और कांग्रेस के प्रत्याशी अमरेश कुमार से है। वहीं सम्राट चौधरी की भी किस्मत कल जनता तय करेगी कल तारापुर विधानसभा क्षेत्र पर भी वोट पड़ेंगे। सम्राट चौधरी यहां से प्रत्याशी हैं और RJD के प्रत्याशी से उनका सीधा मुकाबला है।
मतदान केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग
पहली बार प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। मतदान प्रक्रिया की कड़ी निगरानी के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को हिंसा की किसी भी घटना से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।









