वाराणसी में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा, बनारस से लेकर बेंगलुरु तक मिलेगी चार नई वंदे भारत ट्रेन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारिया पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी का वाराणसी में यह 53 वाँ दौरा है। पीएम मोदी शुक्रवार को शाम करीब 5:15 मिनट पर विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। पीएम एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बरेका जाएंगे। वही पीएम मोदी 8 नवम्बर को रेल यातायात की बड़ी सौगात बनारस रेलवे स्टेशन से देंगे। इसके तहत वह 4 वंदे भारत ट्रेनों को हरीझंडी दिखाएंगे। जिसमें वाराणसी से खुजराहों वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है।

देश में एक साथ 4 वंदे भारत की सौगात…

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में अपने दौरे के दूसरी दिन बनारस रेलवे स्टेशन से देश को 4 वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। इनमें एक विशेष ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी, जो काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए एक बड़ा उपहार मानी जा रही है। प्रधानमंत्री इस ट्रेन को बनारस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एर्नाकुलम से बेंगलुरु जाने वाली अन्य स्थानों की 3 वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वन्दे भारत ट्रेनों की सौगात के बाद पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पर गणमान्य लोगो से संवाद करेंगे।

बनारस में पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी, जनप्रतिनिधियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

वाराणसी में पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर बरेका तक स्वागत के लिए मुख्य 4 प्वाइंट बनाए गए है। जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ता संत अतुलानंद , जेपी मेहता के , बरेका एफसीआई गोदाम, बरेका गेट के पास प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। वही पीएम मोदी एयरपोर्ट से बरेका पहुंचने पर काशी के वरिष्ठजन और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि काशी के विकास कार्यों के साथ मौजूदा समय में काशी मुद्दों पर भी पीएम मोदी जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठजनों से फीड बैक ले सकते है।

Related Articles

Back to top button