
Noida दुनियाभर में मशहूर यूट्यूबर अनुनय सूद की अमेरिका के लास वेगास में 32 वर्ष की आयु में हृदयाघात से मौत हो गई। फोर्ब्स इंडिया के टॉप-100 डिजिटल स्टार्स की सूची में तीन साल तक शामिल रहे अनुनय के निधन से उनके परिवार और प्रशंसक शोक में डूबे हैं।
अनुनय सूद, जो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग ब्लॉग्स के लिए प्रसिद्ध थे, अपने परिवार से मिलने के लिए अमेरिका से भारत आते-जाते रहते थे। वह नोएडा सेक्टर-12 में अपने माता-पिता, राहुल और रितु सूद के साथ रहते थे।
उनकी टीम और मंगेतर वृंदा शर्मा, जो अमेरिका में हैं, शव को भारत लाने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि एक सप्ताह के अंदर उनका पार्थिव शरीर नोएडा पहुंचेगा।
अनुनय की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब पर करीब 4 लाख सब्सक्राइबर्स थे। वह एक प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डिजिटल मार्केटिंग फर्म के मालिक भी थे।
फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें 2022 से 2024 तक टॉप-100 डिजिटल स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया था। अनुनय अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए दुनियाभर की यात्रा को दर्शाते थे, और उन्होंने हाल ही में लास वेगास की सड़कों पर स्पोर्ट्स कारों के बीच अपनी एक पोस्ट भी शेयर की थी।









