बिहार को विकास की राह पर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता : केशव प्रसाद मौर्या

डेस्क : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने मोतिहारी विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में अपने आक्रामक अंदाज में कहा कि जैसे भारत को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, वैसे ही अब बिहार को भी विकास की राह पर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि 2025 में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनानी है और मोतिहारी से कमल खिलाना है।

प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाओं की सराहना करते हुए मौर्य जी ने कहा कि मोदी जी ने जो कहा वह किया। उन्होंने 30 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर जनकल्याण का नया अध्याय लिखा है।उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी 11 नवंबर को कमल का बटन दबाकर बिहार का भाग्य बदलें, क्योंकि “लक्ष्मी जी लालटेन पर नहीं, कमल पर आती हैं।”

विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार विकास और सुशासन की प्रतीक है, जबकि विपक्ष ने केवल भ्रष्टाचार, अपराध और परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे गुंडाराज और माफियाराज से सतर्क रहें और एनडीए प्रत्याशी श्री प्रमोद कुमार जी को भारी मतों से विजयी बनाएं।

शिवहर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक समीक्षा बैठक भी सम्पन्न

जनसभा के पश्चात शिवहर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं शिवहर,रीगा,बथनाहा, सुपौल,पिपराही और मोतिहारी के संयोजक, प्रभारी एवं विस्तारकों की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में केशव प्रसाद मौर्य जी ने क्रमवार सभी विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति का जायज़ा लिया और एनडीए प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करने तथा अधिकतम मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ स्तर तक की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव, घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें, एनडीए सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें, और मतदान के दिन अधिकाधिक लोगों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

केशव मौर्य ने कहा-”हर कार्यकर्ता का परिश्रम और हर मतदाता का विश्वास ही विजय की कुंजी है। एनडीए की जीत केवल एक प्रत्याशी की नहीं,बल्कि विकास, सुशासन और स्थिरता की जीत होगी।

बैठक में शिवहर लोकसभा क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में एनडीए प्रत्याशी की ऐतिहासिक विजय के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button