
Apple ने इस साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की थी, और अब इसके बाद ही iPhone 18 Pro के फीचर्स लीक होने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार iPhone 18 Pro में डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फोन का बैक पैनल कुछ साल पहले आए Nothing फोन और HTC के मॉडल्स से इंस्पायर्ड होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले कटआउट भी मिलेगा।
iPhone 18 Pro के नए और शक्तिशाली फीचर्स
iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max में Apple का अगला-जेनरेशन A20 प्रोसेसर मिलेगा, जो अब तक का सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर होगा। साथ ही, कुछ लीक रिपोर्ट्स से यह भी जानकारी मिली है कि iPhone 18 Pro सीरीज में ट्रांसपैरेंट रियर पैनल और iPhone 18 Pro Max में स्टील इनकेस्ड बैटरी हो सकती है।
नया डिस्प्ले और फुल स्क्रीन डिजाइन
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि iPhone 18 Pro सीरीज में HIAA (होल इन एक्टिव एरिया) टेक्नोलॉजी को टेस्ट किया जा रहा है, जिसके जरिए कैमरा या फेस ID को OLED पैनल में इंटीग्रेट किया जा सकेगा। इस तकनीक के साथ, फ्यूचर iPhone में नया डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, iPhone में पंच होल कटआउट होने की संभावना भी जताई जा रही है, जिसमें सेल्फी कैमरा होगा।
लॉन्च टाइमलाइन और नए कलर ऑप्शन
iPhone 18 Pro सीरीज में नया बरगंडी, कॉफी और पर्पल कलर भी इंट्रोड्यूस हो सकता है। कंपनी अपने फोल्डेबल फोन को भी सितंबर 2026 में लॉन्च करने की योजना बना सकती है, जबकि iPhone 18 और iPhone 18e को 2027 में लॉन्च किया जा सकता है।









