
बिहार- बिहार में इस वक्त सियासी आबोहवा बहुत ज्यादा गरमाई हुई है….सभी दलों के दिग्गज नेता इस वक्त बिहार के चुनाव प्रचार में लगे हुए है…उत्तर प्रदेश के भी सियासी चेहरे इस वक्त बिहार से चुनावी मैदान में अपना दमखन दिखाने में लगे हुए है….इस बीच में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से हुई मुलाकात की खूब चर्चाएं चल रही है…इस मामले पर अब अखिलेश यादव से मुलाकात पर डिप्टी सीएम बोले है….
भारत समाचार पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- अखिलेश से हमारी राजनीतिक विचारधारा अलग है. अखिलेश यादव से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है.मुलाकात के समय अखिलेश से कहा मिठाई खिलाएंगे. अखिलेश ने मुझसे पूछा था कि मिठाई कब खिला रहे है….
वोट चोरी के सवाल पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कि ‘मैंने पहले ही कहा कि राहुल गांधी दिवालिया हो चुके हैं’ …
अखिलेश, राहुल और तेजस्वी यादव तड़प रहेंगे…अभी यह 2047 तक ऐसे ही तड़पते रहेंगे…. बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी….









