
बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार मंडल के समर्थन में सिकटी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की। मुख्यमंत्री ने महागठबंधन और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और मतदाताओं से अपील की कि ऐसे नेताओं पर विश्वास न करें जिनका अतीत कलंकित और काला है।
‘गौरवशाली अतीत को संकट में डालने वाले अपराधी हैं’
CM योगी आदित्यनाथ ने बिहारवासियों से जुड़ते हुए कहा कि बिहार कभी देश के समृद्ध राज्यों में से था, लेकिन कुछ नेताओं ने इसे संकट में डाल दिया। उन्होंने कांग्रेस और राजद सरकारों के शासनकाल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “जिन्होंने बिहार में पहचान का संकट खड़ा किया और जंगलराज लाया, वे ही असली अपराधी हैं।” मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 14 नवंबर को होने वाले परिणामों में बिहार की जनता एनडीए सरकार को फिर से चुनने का निर्णय लेगी।
कांग्रेस-राजद की सरकारों का ‘साक्षरता संकट’
CM योगी ने कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में साक्षरता का संकट खड़ा हो गया था। लेकिन 2005 में नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार ने विकास की दिशा में कदम बढ़ाया और आज बिहार का युवा देश के हर क्षेत्र में सफलता की नई मिसाल कायम कर रहा है। उन्होंने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि राज्य के विकास की यात्रा को किसी भी हाल में रुकने न दें।
जंगलराज लाने का आरोप
CM योगी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद की जोड़ी ने बिहार में जंगलराज फैलाया था। उन्होंने बिहार में हुए नरसंहार और अपहरण की घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि इन पार्टियों के शासन में व्यापारी, इंजीनियर, चिकित्सक, बच्चे, और महिलाएं भी सुरक्षित नहीं थे।
राम के खिलाफ कांग्रेस-राजद: ‘हम राम भक्त हैं’
CM योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और राजद पर भी आरोप लगाए कि ये दल राम मंदिर के खिलाफ थे। उन्होंने कहा, “राजद ने राम मंदिर की रथ यात्रा को रोका था, जबकि हम कहते थे ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे।’ आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है।” सीएम ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार सीतामढ़ी में मां जानकी का भव्य मंदिर बना रही है।
कांग्रेस-राजद की दलाली खत्म
CM योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि 46 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलने से योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के खातों में जा रहा है, जिससे कांग्रेस और राजद की दलाली का खात्मा हो गया है। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने 10 करोड़ गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए, जबकि कांग्रेस सरकार के समय इसके लिए 25-50 हजार रुपये वसूले जाते थे।”
नहीं देना है अवसर: ‘राशन डकारने वाले वापस न आएं’
CM योगी ने यह भी चेतावनी दी कि बिहार में कांग्रेस और राजद को दोबारा मौका नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “1990 से 2005 तक ये लोग सत्ता में थे और तब पशुओं का चारा डकार गए थे। अब अगर ये लौटे तो राशन डकार जाएंगे।”









