
पीलीभीत : प्रशासन और विश्व हिंदू परिषद के बीच तनातनी गहराती दिखाई दे रही है। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री प्रिंस गौड़ को ADM के खिलाफ शिकायत करना भारी पड़ गया, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, एक कॉलोनी में धारा 80, मजार से संबंधित विवाद को लेकर प्रिंस गौड़ ने मंडलायुक्त से ADM के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप है कि उसी के बाद ADM ने प्रिंस गौड़ पर रंगदारी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने उन्हें चुपचाप हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। जेल में प्रिंस गौड़ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ADM ऋतु पूनिया ने साजिश के जरिए दर्ज कराया मुकदमा,
इधर, घटना के बाद प्रदेश भर से विश्व हिंदू परिषद के नेता पीलीभीत में जुटने लगे हैं। पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती संगठन मंत्री से मुलाकात करने पदाधिकारी पहुंच रहे है । साथ ही आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने साजिश के तहत प्रिंस गौड़ को जेल भेजा है और कुछ अफसर राज्य सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रकरण को लेकर विहिप के नेताओं में खासा नाराजगी, तनाव देखा जा रहा है।

ब्रिटिश हुकूमत की तरह कार्यवाही, सरकार को बदनाम कर रहे अफसर,
प्रांतीय संगठन मंत्री राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत करना लोकतांत्रिक अधिकार है । शिकायत पर कमिश्नर को जांच करनी चाहिए लेकिन ADM ने मुकदमा दर्ज करा दिया और पुलिस ने तत्परता से जेल भेज दिया । ब्रिटिश कानून में इस तरह से शिकायत करने पर जेल होती थी । आतंकवादी की तरह कार्यकर्ता को जेल में डाल दिया कार्यकर्ताओं में रोष है । अगर कोई ठोस कार्यवाही प्रशासन ने नहीं की तो प्रशासन चैन की नीद नहीं सो पाएगा ।

ADM पर कार्यवाही की मांग, भ्रष्टाचार का आरोप,
उधर देवेंद्र सिंह सोम शह प्रांत प्रमुख धर्म प्रसार का कहना है कि ADM ने अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए संगठन मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भिजवाया । यही नहीं ADM पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों को जिले में पोस्टिंग नहीं मिलनी चाहिए । ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को लखनऊ में पानी पिलाने के लिए नियुक्त किया जाए । फिलहाल विहिप नेता के जेल जाने के बाद ADM के खिलाफ कार्यवाही लगभग तय मानी जा रही है ।









