भारत और हमारी सोच डिवीजन वाली नहीं…प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अखिलेश यादव

जिससे हमारी लड़ाई है, वो पुरातन पंथी हैं," और भारत की सोच को डिवीजन (विभाजन) वाली नहीं, बल्कि एकता वाली बताया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे। अखिलेश ने कहा, “जिससे हमारी लड़ाई है, वो पुरातन पंथी हैं,” और भारत की सोच को डिवीजन (विभाजन) वाली नहीं, बल्कि एकता वाली बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अब हमें विजन के साथ डिवीजन का मुकाबला करना होगा।

अखिलेश यादव ने युवाओं के मुद्दे पर भी अपनी राय साझा की और कहा, “आज के युवा की सोच पूरी तरह से अलग है।” उन्होंने हेल्थ सेक्टर और एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) में काम करने की आवश्यकता को बल दिया, ताकि भारत में इन क्षेत्रों में भी विकास हो सके। इसके साथ ही उन्होंने रिसर्च कैंसर संस्थान बनाने की भी आवश्यकता जताई, ताकि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में और अधिक प्रगति हो सके।

Related Articles

Back to top button