
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अहम मुद्दों पर बयान दिया। उन्होंने दिल्ली बम धमाके को लेकर कहा कि यह सरकार की नाकामी का परिणाम है। बिहार चुनाव पर उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चीन के कब्जे में चली गई है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाया और कार्यकर्ताओं से अपील की कि एक भी वोट छूटने न पाए और सभी अपने नाम वोटर लिस्ट में सुनिश्चित करें।
प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले भगवान से ऊपर हो गए हैं, इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया, बिजली महंगी कर दी और कोई नया कारखाना नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि शादी-ब्याह में सोना महंगा हो गया है और बीजेपी असली भू माफिया बन गई है।
अखिलेश ने कहा कि 2027 में यूपी में बड़ा बदलाव आएगा और युवाओं को रोजगार मिलने की आवश्यकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता बदलाव का निर्णय लेने को तैयार है और सरकार को यह समझना चाहिए कि बदलाव का दौर अब शुरू हो चुका है।









