डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बिहार जीत पर अखिलेश को दी नसीहत, यूपी में 2017 का इतिहास दोहराने का किया ऐलान!

Varanasi: डिप्टी CM ब्रिजेश पाठक ने वाराणसी कैंट विधानसभा में आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा में हिस्सा लिया। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली NDA की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने जंगलराज को नकारा, और वैसे ही उत्तर प्रदेश की जनता भी कभी समाजवादी पार्टी के जंगलराज को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर बीजेपी पर भरोसा जताया और NDA की सरकार बनाई, ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी आगामी चुनाव में बीजेपी गठबंधन सरकार बनाएगी और 2017 का इतिहास दोहराएगी।

डिप्टी CM ने कप सिर्फ़ के मामलों में कानूनी कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि दोषी किसी भी हाल में नहीं बचेंगे और सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरेश खन्ना ने बिहार जीत को ट्रेलर बताया, यूपी और बंगाल में क्लीन स्वीप का दावा

कार्यक्रम में शामिल यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बिहार की जीत को आगामी चुनावों का “ट्रेलर” करार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद अब बंगाल और यूपी की बारी है। साथ ही उन्होंने SIR और PPTV से जुड़े अखिलेश यादव के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग कानून के तहत काम कर रहा है और इसका स्वागत किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि वोटर लिस्ट चुस्त-दुरुस्त और सही होना हर मतदाता की इच्छा है।

Related Articles

Back to top button