हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा की रिलेशनशिप में बढ़ा रोमांस, डायमंड रिंग ने बढ़ाई सगाई की अफवाहें

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा अब सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा अब सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं। कपल लगातार अपने रोमांटिक पलों की तस्वीरें साझा कर रहा है, लेकिन इन तस्वीरों में माहिका की उंगली में चमचमाती डायमंड रिंग ने सबका ध्यान खींच लिया है। इसी वजह से रूमर्स फैलने लगे हैं कि हार्दिक और माहिका ने सगाई कर ली है।

हार्दिक ने हाल ही में अपने ‘बिग 3’—माहिका, अपने बेटे अगस्त्य और पेट डॉग के साथ जश्न मनाते हुए तस्वीरें साझा की थीं। इन तस्वीरों में एक खास पल ऐसा भी था जब यह जोड़ा पूजा करता दिखाई दिया और माहिका के लेफ्ट हैंड की अंगुली में डायमंड रिंग साफ नजर आ रही थी।

इसके पहले भी माहिका ने खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी लेफ्ट हैंड में रिंग दिखाई दे रही थी। फिलहाल, न हार्दिक और न ही माहिका ने इस सगाई की अफवाहों पर कोई बयान दिया है।

हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा का रिलेशनशिप कब हुआ शुरु
10 अक्टूबर 2025 को हार्दिक और माहिका को मुंबई एयरपोर्ट पर पहली बार सार्वजनिक रूप से एक साथ स्पॉट किया गया था। इस साल की शुरुआत में हार्दिक ने अपने बर्थडे पर माहिका के साथ तस्वीरें साझा कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल रूप से कंफर्म किया था। इसके बाद कपल बीच वेकेशन पर भी गया, जहां उन्होंने अपने खास पलों की झलक फैंस के साथ साझा की।

Related Articles

Back to top button