
Pratapgarh: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में चल रही “रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा ने नौवें दिन प्रतापगढ़ में जोरदार जनसमर्थन प्राप्त किया। पदयात्रा का प्रारंभ आशीर्वाद बैंक्वेट से हुआ और यह भगत सिंह प्रतिमा चौराहा, भूपिया मऊ, एचपीएस वाटिका होते हुए विश्वनाथगंज बाज़ार तक पहुंची।
पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए बेरोज़गारी और सामाजिक अन्याय के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा, “प्रदेश में बेरोज़गारी के कारण युवाओं का आत्मविश्वास टूट रहा है और उनकी उम्मीदें लगातार कम हो रही हैं। सरकारी नीतियां और भ्रष्टाचार युवाओं के भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा बन चुकी हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि “सामाजिक न्याय का मुद्दा अब सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं रह गया, बल्कि यह समाज के हर वर्ग की मांग बन चुका है। दलितों, पिछड़ों और वंचितों पर हो रहे अन्याय को रोकने के लिए यह पदयात्रा संघर्ष कर रही है।”
पदयात्रा के दौरान वकीलों, मज़दूरों, व्यापारियों, आशा बहुओं, शिक्षा मित्रों और कर्मचारियों ने संजय सिंह का जोरदार समर्थन किया। संजय सिंह ने प्रदेश की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि, “आजादी के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश में सामाजिक न्याय और रोजगार की बुनियादी मांगों को पूरी तरह से नज़रअंदाज किया जा रहा है।”
संजय सिंह ने आगे कहा, “हमारी यह यात्रा प्रदेश में बिखरे हुए नफरत के माहौल को खत्म करने और सभी वर्गों को समान अधिकार देने के लिए है। हम योगी सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि यदि वे युवाओं और समाज के निचले तबकों की आवाज़ नहीं सुनेंगे, तो हम इस संघर्ष को और तेज़ करेंगे।”

पदयात्रा का स्वागत
पदयात्रा के दौरान प्रतापगढ़ में संजय सिंह का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। भगत सिंह प्रतिमा चौराहा, भूपिया मऊ, एचपीएस वाटिका, और विश्वनाथगंज बाज़ार में बड़ी संख्या में लोग उमड़े और पदयात्रा में शामिल होकर उनका समर्थन किया।
पदयात्रा का समापन एनआरएस रिसॉर्ट, विश्वनाथगंज, भवानीपुर में हुआ, जहाँ स्थानीय नागरिकों ने संजय सिंह और उनके दल का भव्य स्वागत किया।
पदयात्रा गुरुवार को एनआरएस रिसॉर्ट से प्रारंभ होकर प्रतापगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए प्रयागराज की ओर रवाना होगी।









