गौरठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव पर बढ़ी मुसीबत, भूमि कब्जाने–रंगदारी मांगने और मारपीट का मुकदमा दर्ज!

गौरठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मोंठ कोतवाली में उनके खिलाफ भूमि कब्जाने, मारपीट करने और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है।

Up News: गौरठा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मोंठ कोतवाली में उनके खिलाफ भूमि कब्जाने, मारपीट करने और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित प्रेम सिंह पालीवाल ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक, अनिल यादव उर्फ मामा और तीन–चार अज्ञात लोगों ने असलहा दिखाकर न सिर्फ उसे पीटा बल्कि उसकी जेब से 32 हजार रुपये भी निकाल लिए।

स्कूल के पास की जमीन जबरन छीनी, रजिस्ट्री न करने पर हत्या की धमकी
गांव भुजौंद निवासी प्रेम सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पुस्तैनी जमीन मून इंटरनेशनल स्कूल, मोंठ के बगल में स्थित है। यह जमीन उसके भाई और मां के हिस्से में भी है। आरोप है कि दीपनारायण यादव ने उसके भाई व मां से जबरन जमीन अपने नाम करवा ली। प्रेम सिंह के हिस्से की जमीन भी जबरन हड़पने का दबाव बनाया जा रहा था।

पहले स्कूल में बुलाकर पीटा
प्रेम सिंह का आरोप है कि जमीन देने से मना करने पर पूर्व विधायक ने उसे मून इंटरनेशनल स्कूल में बुलवाकर अपने साथियों से पिटवाया था। इस संबंध में उसने पहले भी मुकदमा दर्ज कराया था जो वर्तमान में उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

रास्ते में रोका, असलहा तानकर मारपीट और रंगदारी की मांग
पीड़ित ने बताया कि 2 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजे वह झांसी कानपुर हाईवे पर पैदल मोंठ बाजार जा रहा था। तभी दो गाड़ियां आकर रुकीं और दीपनारायण, अनिल यादव व उनके साथ आए अन्य लोगों ने उस पर असलहा तान दिया। कॉलर पकड़कर जमकर थप्पड़ मारे और पुराना मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। इसी दौरान उसकी जेब से 32 हजार रुपये निकाल लिए और एक माह के भीतर 20 लाख रुपये व जमीन की रजिस्ट्री करने की धमकी दी। ऐसा न करने पर गोली मारकर हत्या कर देने की बात कही गई।

दो नामजद सहित चार अज्ञात पर केस दर्ज
प्रेम सिंह ने कहा कि दीपनारायण सिंह यादव माफिया प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ कोई खड़ा होने की हिम्मत नहीं करता। पुलिस ने उसकी तहरीर पर पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव, अनिल यादव उर्फ मामा और चार अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button