IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को करारा झटका, शुभमन गिल सीरीज से बाहर!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाना है, लेकिन उससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाना है, लेकिन उससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नए कप्तान का नाम बीसीसीआई किसी भी वक्त घोषित कर सकता है।

पहले टेस्ट में लगी थी गिल को चोट
पहले टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन पर चोट लगी थी। दूसरी पारी में उन्होंने बल्लेबाजी भी नहीं की थी, जिससे यह आसंका पहले से था कि वे दूसरा टेस्ट शायद न खेल पाएं। गुरुवार को जब सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए पहुंचे और शुभमन गिल नहीं आए, तब साफ हो गया कि उनका दूसरा मैच खेलना लगभग असंभव है।

स्क्वाड से किया गया रिलीज
शुभमन गिल न सिर्फ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं, बल्कि बीसीसीआई ने उन्हें स्क्वाड से भी रिलीज कर दिया है। गिल अब जल्द ही डॉक्टर से मिलकर अपने इलाज पर ध्यान देंगे। नए कप्तान को लेकर बीसीसीआई जल्द घोषणा करेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम के मौजूदा उपकप्तान ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

वनडे सीरीज पर भी संकट
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वनडे मुकाबले भी खेलने हैं। ऐसे में अगर गिल समय पर फिट नहीं हुए, तो बीसीसीआई को वनडे टीम के लिए भी नए कप्तान की घोषणा करनी होगी, क्योंकि वनडे की कमान भी इसी समय शुभमन गिल के हाथों में है। अब शुभमन गिल की वापसी कब तक होगी, इसको लेकर टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों को इंतजार रहेगा।

Related Articles

Back to top button