
लखनऊ: दिल्ली में हुए बम विस्फोट के मामले में यूपी ATS ने अपनी जांच में एक अहम कदम उठाते हुए NIA को महत्वपूर्ण सुबूत सौंपे हैं। सूत्रों के मुताबिक, शाहीन और परवेज के घर से मिले सुबूतों को NIA के हवाले किया गया है। हालांकि, NIA ने अब तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन जांच में नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है।
NIA ने इस मामले की जांच टेकओवर कर ली है और अब अपनी टीम को घटनास्थल पर भेजने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सहारनपुर में चिन्हित वाहनों की रिपोर्ट जल्द ही NIA को भेजी जाएगी, जबकि परवेज की जब्त की गई कार को थाने में सुरक्षित रखा गया है। NIA की टीम जल्द ही यूपी का दौरा कर मामले की नई सिरे से जांच शुरू करेगी।
इस मामले में यूपी ATS को मिले इनपुट के आधार पर 10 से ज्यादा डॉक्टरों से पूछताछ की जा रही है। इन डॉक्टरों का मुजम्मिल, शाहीन, और आदिल से संपर्क था। बहराइच, अलीगढ़, नोएडा, सहारनपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल और मुजफ्फरनगर के डॉक्टरों से भी पूछताछ की जा रही है। मुरादाबाद के तीन डॉक्टरों की संदिग्ध गतिविधियों की जांच जारी है और इन तीनों को ATS मुख्यालय बुलाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों डॉक्टरों की लोकेशन पिछले माह फरीदाबाद में मिली थी। हालांकि, अब तक ATS ने इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है।
इस घटना के बाद से जांच एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है और मामले की जांच में तेजी आई है, जिससे नए खुलासे हो सकते हैं।








