
बस्ती जिले के बेदीपुर गांव में 28 वर्षीय अनीस की हत्या के मामले में एक दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि अनीस की हत्या उसकी नई नवेली दुल्हन रुखसाना ने अपने प्रेमी रिंकू कनौजिया के साथ मिलकर करवाई थी। रुखसाना अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके परिवार ने उसकी शादी अनीस से कर दी थी।
रुखसाना ने शादी के सातवें दिन बृहस्पतिवार की रात अपने पति अनीस की हत्या करवा दी। हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रुखसाना और उसके प्रेमी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, हत्या में शामिल बाइक सवार युवक को भी पकड़ा गया।
पुलिस ने बताया कि रुखसाना ने हत्या से एक दिन पहले अपने ननिहाल में जाकर रिंकू के साथ मिलकर साजिश रची थी। हत्या के दो घंटे बाद पुलिस ने गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के बैयनमवा गांव निवासी रुखसाना और महुआ डाबर गांव के रिंकू कनौजिया को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक, रुखसाना और रिंकू के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत से इस साजिश का पूरा खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि रुखसाना के परिजनों ने उसकी शादी अनीस से करा दी थी, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ जीवन बिताना चाहती थी। इस कारण उसने अनीस को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
घटना के दिन अनीस बाजार से घर लौट रहा था, जब दो बाइक सवार युवकों ने उसे रास्ता पूछने के बहाने रोका और सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन बाइक सवार आरोपी असलहा लहराते हुए भाग गए। घायल अनीस को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस का खोखा और बाइक भी बरामद की है।









