
ड्रोन हमलों के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार अब बड़े स्तर पर सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर जल्द ही एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे। यह कदम दुनिया भर में बढ़ते तनाव, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बने हालात और मॉडर्न वॉरफेयर में ड्रोन के बढ़ते इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
हाल ही में दिल्ली कार धमाके की जांच में भी खुलासा हुआ था कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमास की तर्ज पर ड्रोन अटैक की साजिश रच रहे थे। इससे सुरक्षा एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गई हैं।
सिविल एयरपोर्ट पर लगेगा एंटी-ड्रोन सिस्टम
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सिविल एयरपोर्ट पर एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाने की यह पहली बड़ी पहल है। गृह मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, इस मामले पर कई उच्च-स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं और जल्द ही सिस्टम इंस्टॉलेशन का रोडमैप तैयार हो जाएगा।
पहले फेज में इन एयरपोर्ट पर फोकस
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट को फेज-वाईज लागू किया जाएगा। शुरुआती चरण में इन प्रमुख और संवेदनशील एयरपोर्ट को शामिल किया गया है—
- दिल्ली
- मुंबई
- श्रीनगर
- जम्मू
- अन्य संवेदनशील लोकेशन
अधिकारी ने बताया कि सिस्टम की स्पेसिफिकेशन फाइनल होने के बाद डेडलाइन तय की जाएगी। इसके बाद एयरपोर्ट ऑपरेटरों को सुरक्षा मानकों के अनुसार टेक्नोलॉजी इंस्टॉल करने को कहा जाएगा। इसके साथ ही, अन्य देशों के एयरपोर्ट पर इस्तेमाल होने वाले सफल मॉडल की भी स्टडी की जा रही है।








