
भारत की राजधानी नई दिल्ली की हवा प्रदूषित होती जा रही है। जिससें की लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है । केन्द्रीय नियंत्रण प्रदूषण बोर्ड के अनुसार सुबह 7 बजे तक लगभग एक दर्जन से अधिक शहरों में AQI का ग्राफ 400 के पार दर्ज किया गया ।

बता दे कि लोनी में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 473 दर्ज किया गया जबकि इदरापुरम यह स्तर 472 रहा है। रोहीणी में एक्यूआई 460 मापा गया। सत्यावती कॉलेज,दिल्ली में प्रदूषण का स्तर426 ,वजीरपुर में 451 और आईआईटी शाहदरा क्षेत्र में 441 दर्ज किया गया ।वही मथुरा रोंड़ का एक्यूआई 442 और आनंद बिहार का एक्यूआई 426 रहा है।
उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर के इलाकों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच गया है । केन्द्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के अनुसार सेक्टर -125 में एक्यूआई का ग्राफ 436 दर्ज किया गया है । यह नोएडा का सबसे प्रदूषित इलाका है ।
न्यूरोलाजिस्ट पद्मश्री डॉं0 एमवी श्रीवास्तव ने शनिवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित हृदय रोग, डायबिटीज और क्लीनिकल शिक्षा के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने पहुंची थी । उन्होंने कहा कि प्रदूषण से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है। शोध के अनुसार दुनिया के उन पॉंच देशों में भारत भी शामिल है जो प्रदूषण जनित बीमारियों से सबसे अधिक प्रभावित हैं।








