
रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के चिखड़ी मजरे पश्चिमगांव में दावत के दौरान रसगुल्ले को लेकर जमकर मारपीट हुई। बताया गया कि दावत में रसगुल्ले की स्टाल पर खड़े कुलदीप पुत्र दिनेश कुमार और अरुण कुमार पुत्र रामू ने कुछ शराब के नशे में धुत दबंग युवकों को रसगुल्ले दोबारा देने से रोकने की कोशिश की। इससे गुस्साए युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मारपीट के दौरान दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं, उनके सिर फट गए और पंडाल में रखी लगभग एक दर्जन कुर्सियां भी टूट गईं। दावत में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
पीड़ित युवकों ने मामले की तहरीर बछरावां थाने में दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही जाँच शुरू कर दी गई है और दोषियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।








